Monday, February 15, 2010

TATA bye bye Gaon walo........

एक कच्चा  रास्ता
जिस पर सारा गाँव चला करता था
एक दिन  रातों रात सीमेंटेड हो गया
समझदार लोग बोले
डिवेलपमेंट होने वाला है ...
बात सही निकली
पता चला कि
बगल के गावों की सारी जमीन
खरीद ली गयी है
किसी इंडस्ट्री  के लिए

समझदार लोग फिर बोले
चलो इलाके का  भला होगा
हमारे बच्चों को नौकरी मिलेगी
और हुआ भी यही
गाँव के नौजवानों को
उनके पुरखों की जमीन पर
मजदूर या चौकीदार बना दिया गया.

समझदार लोग फिर कुछ सोचने लगे
तब तक गाँव के
उस सीमेंटेड रास्ते पर
एक बोर्ड लगा  दिया गया था
लिखा था-
"नो एंट्री विध -आउट परमिशन"