Monday, February 10, 2020

ओवरटाइम

उलझा पड़ा हूं
आंकड़ों के खेल में
इस बेवक्त मैं।
...और घर पर मेरा बेटा
अपनी नीली हरी फुटबॉल लेकर-
 दरवाजे की ओट में छिपा बैठा है,
 मेरे इंतजार में।