Friday, February 24, 2012

झबरा Vs ब्रूनो

था एक जवान

आवारा कुत्ता

झबरा

-नाम दिया था

गाँव वालों ने उसको ,

दौर था तबका- जब

ग्रीनफील्ड इन्वेस्टमेंट के नाम पर

खेतों की फसलों पर एअरपोर्ट आ रहे थे.

एक अमीर आया 

ऐसा ही एक प्रस्ताव लेकर गाँव

जब झबरा टकरा गया

उसके पालतू कुत्ते "ब्रूनो" से.

रईस कुत्ता बिगड़ गया

झबरा को देखकर

और झबरा तो पैदायशी

बिगडैल था .

टक्कर तय थी होनी

गाँव की बासी रोटी और पैडिग्री की.


ब्रूनो कार से उछल पड़ा

झबरा भी ताव में आ गया

ब्रूनो के गले मैं कुत्ते की चैन के निशान

और झबरा के गले में तेंदुए की पकड़  के निशान

-दोनों पास आ गए

झबरा ने उसको सूँघा, उसके चारों और घूमा

और आश्चर्यजनक रूप से बैठ गया.....


अटकलें थी तमाम

गाँव में.

बुज्वा कुत्तों की गंध से भरभरा गया झबरा !

कुछ बोले- झबरा ने कुछ बोला था उसके कान में

पता नही क्या सच था


...इधर सुनते हैं

आजकल रईस का कुत्ता भाग गया है घर से

हाल में खबर आई है-

गाँव की मिटटी में लोटपोट करके

अपने जिस्म से विदेशी  शैम्पू की गंध मिटा रहा है.









Wednesday, February 8, 2012

सुबह हो रही है


घरों से अदरक कूटने की आवाज़


दूर से बोलती मंदिर की घंटियाँ

आलस से लोट पोत होते गोठ के जानवर

पालतू कुत्तों का चिड़ियों के पीछे दौड़ना

चप्पलों के सरकने की आहट

बर्तनों का हलके से आपस में बोलना

दरवाजे के कुंडे की मद्धम आवाज़

रात की काली रौशनी का हलके नीले रंग में

तब्दील हो जाना,

-चूल्हे से उठते नीले धुंए की तरह

इतनी चीज़ों का एक साथ

एक अंतराल पर होना

दिखाता है

कि सुबह हो रही है

मेरे गाँव में.



बच्चों की मेहनत

हाथ में पत्थर पकडे


पेड़ के नीचे कुछ बच्चे जमा हैं

कई पत्थर हाथ से उछलते हैं

और सब पीछे को भागते हैं

कुछ अमरुद अ गिरते हैं जमीन पर

अब अमरुद पकड़ने की होड़ है.



छोटा रघु

एक अमरुद लपक लेता है

अमरुद पर

तोतों के खाने के निशान हैं

लेकिन सुर्ख लाल अमरुद का लालच...

वो दूसरी तरफ से कुरेदने लगता है.