था एक जवान
आवारा कुत्ता
झबरा
-नाम दिया था
गाँव वालों ने उसको ,
दौर था तबका- जब
ग्रीनफील्ड इन्वेस्टमेंट के नाम पर
खेतों की फसलों पर एअरपोर्ट आ रहे थे.
एक अमीर आया
ऐसा ही एक प्रस्ताव लेकर गाँव
जब झबरा टकरा गया
उसके पालतू कुत्ते "ब्रूनो" से.
रईस कुत्ता बिगड़ गया
झबरा को देखकर
और झबरा तो पैदायशी
बिगडैल था .
टक्कर तय थी होनी
गाँव की बासी रोटी और पैडिग्री की.
ब्रूनो कार से उछल पड़ा
झबरा भी ताव में आ गया
ब्रूनो के गले मैं कुत्ते की चैन के निशान
और झबरा के गले में तेंदुए की पकड़ के निशान
-दोनों पास आ गए
झबरा ने उसको सूँघा, उसके चारों और घूमा
और आश्चर्यजनक रूप से बैठ गया.....
अटकलें थी तमाम
गाँव में.
बुज्वा कुत्तों की गंध से भरभरा गया झबरा !
कुछ बोले- झबरा ने कुछ बोला था उसके कान में
पता नही क्या सच था
...इधर सुनते हैं
आजकल रईस का कुत्ता भाग गया है घर से
हाल में खबर आई है-
गाँव की मिटटी में लोटपोट करके
अपने जिस्म से विदेशी शैम्पू की गंध मिटा रहा है.
आवारा कुत्ता
झबरा
-नाम दिया था
गाँव वालों ने उसको ,
दौर था तबका- जब
ग्रीनफील्ड इन्वेस्टमेंट के नाम पर
खेतों की फसलों पर एअरपोर्ट आ रहे थे.
एक अमीर आया
ऐसा ही एक प्रस्ताव लेकर गाँव
जब झबरा टकरा गया
उसके पालतू कुत्ते "ब्रूनो" से.
रईस कुत्ता बिगड़ गया
झबरा को देखकर
और झबरा तो पैदायशी
बिगडैल था .
टक्कर तय थी होनी
गाँव की बासी रोटी और पैडिग्री की.
ब्रूनो कार से उछल पड़ा
झबरा भी ताव में आ गया
ब्रूनो के गले मैं कुत्ते की चैन के निशान
और झबरा के गले में तेंदुए की पकड़ के निशान
-दोनों पास आ गए
झबरा ने उसको सूँघा, उसके चारों और घूमा
और आश्चर्यजनक रूप से बैठ गया.....
अटकलें थी तमाम
गाँव में.
बुज्वा कुत्तों की गंध से भरभरा गया झबरा !
कुछ बोले- झबरा ने कुछ बोला था उसके कान में
पता नही क्या सच था
...इधर सुनते हैं
आजकल रईस का कुत्ता भाग गया है घर से
हाल में खबर आई है-
गाँव की मिटटी में लोटपोट करके
अपने जिस्म से विदेशी शैम्पू की गंध मिटा रहा है.
No comments:
Post a Comment