सुनते हैं,
5600 किलोमीटर तक
बिना रुके उड़ता रहा यह बाज़
क्यों आख़िर?
जानकार कहते हैं,
जब बर्फवारी से ठीक पहले,
खाना कम होने लगता है साइबेरिया में ,
तो ये परिंदे
चीन, भारत और अफ्रीका
की तरफ उड़ आया करते हैं.
लेकिन कौन जाने सच्चाई ?
मुझे तो, कभी कभी
सिरी फरहाद की कहानी सी भी लगती है ,
हो सकता है कि,
मिलने वादा किया हो किसी ने
किसी तय दिन ,तय जगह पर
तभी जान हथेली पर रखकर
उड़ता रहा यह छोटा सा परिंदा
वरना ऐसा जज़्बा सिर्फ़ दाने की खातिर नही हुआ करता.
No comments:
Post a Comment