पीली टॉफी,
नीली टॉफी
चमकीली साड़ी में लिपटी टॉफी.
चपटी टॉफी, गोल टॉफी,
ढोलक की शक्ल वाली डाँवाडोल टॉफी.
छोटी लड़की ने सारी टॉफी देख डालीं-
परचून की दुकान के मर्तबान में.
तब दुकानदार को पर्ची बढ़ाई.
49 के सामान पर, दुकानदार ने-
एक रुपये की टॉफी देनी चाही.
मर्तबान में ज्यों ही हाथ डाला,
लड़की की आँखों के आगे-
फिर नाचने लगीं
पीली टॉफी,
नीली टॉफी
चमकीली साड़ी में लिपटी टॉफी.
कुछ टॉफियाँ
खींचकर बाहर निकालीं
तब समझदार छोटी लड़की बोली-
टॉफी नहीं,
इनके बदले
माचिस की डिब्बी दे दो .
अच्छी रचना
ReplyDeleteसमझदार लड़की
सादर