Wednesday, December 21, 2016

भेड़चाल




‘जन गण मन’ में
खड़े रहे जो,
‘जन’ को देख पाते हें.
सड़क किनारे भीख माँगते,
रग्घू फिर मर जाते हें.

गाने और निभाने में है,
फ़र्क हमेशा होता.
गंगा -मैली करके वो जो
विन्ध्य हिमाचल गाते हें.
जन गण मन में
खड़े रहे जो
‘जन’ को देख पाते हें.

 जाति धर्म की तीखी बाढें,
जन के बीच चढ़ा दीं,
लोगों में फिर नफ़रत भरके
‘तव जय गाथा’ गाते हें,
‘जन गण मन’ में
खड़े रहे जो
‘जन’ को देख पाते हें

11 comments: