Thursday, September 3, 2020

बाल मिठाई

 काली देह 

सफ़ेद छींटे

ज्यों ऐपण दे दिए हों किसी ने 

सांवली दुल्हन के माथे पर  

कुछ जला सा स्वाद इस मिठाई का 

गले  की उतराई में जाकर 

धीरे धीरे जीभ को अपना 

बना लेता है 

जैसे सांवली दुल्हन 

ससुरालियों  का दिल जीतने  लग जाती  है

धीरे  धीरे 

No comments:

Post a Comment